अफगानिस्तान-पाकिस्तान में फिर जंग छिड़ गई है. मंगलवार शाम डूरंड लाइन पर एक बार फिर दोनों सेनाएं आमने सामने आ गईं. टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी फौज ने अफगानिस्तान के कई इलाकों में बम गिराए, जवाब में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान के कई पोस्टों पर धावा बोल दिया. दोनों सेनाओं के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल तक किया गया.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फिर बरसाए बम, तालिबान का करारा पलटवार
पाकिस्तान की फौज ने यह वीडियो जारी की है.
पाकिस्तान ने तालिबान के सैन्य पोस्ट पर ड्रोन स्ट्राइक का थर्मल फुटेज जारी किया है. इसके मुताबिक पाकिस्तान ने कहा कि अफगान क्षेत्र के भीतर आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए की गई. लेकिन अफगानिस्तान ने पलटवार करते हुए कहा कि पहला हमला पाकिस्तान ने किया था और अब उसके सैनिक कड़ी जवाबी कार्रवाई में जुटे हैं. पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने एक्स पर लिखा, अफगान तालिबान ने टीवी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके लड़ाकों को डूरंडलाइन के साथ एक पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर हमला करते हुए दिखाया गया. इस्लामाबाद की सेना के साथ झड़पों के बीच कई पाकिस्तानी सैनिकों को पकड़ लिया गया.
Pakistan Afghanistan War Live: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर फिर बरसाए बम, तालिबान लड़ाकों का करारा पलटवार, जानें लेटेस्ट अपडेट

Leave a Reply