अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से तेल ख़रीदना बंद करने पर सहमति जताई है.
ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए रूस पर आर्थिक दबाव बनाना ज़रूरी है और उससे तेल ख़रीदने वाले देश अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध में रूस की मदद कर रहे हैं.
ट्रंप ने कहा,” यूक्रेन युद्ध एक ऐसी जंग थी जो रूस को एक हफ़्ते में जीत लेनी चाहिए थी, लेकिन इसको चार साल हो चुके हैं. मैं यह युद्ध ख़त्म होते देखना चाहता हूं. मैं रूस से भारत के तेल ख़रीदने से ख़ुश नहीं था. आज उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो रूस से तेल नहीं ख़रीदेंगे. यह एक बड़ा क़दम है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया है.
Leave a Reply