दशहरे के मौके पर रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ को 3 दिन हो चुके हैं और इन तीन दिनों में फिल्म ने कई बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जो हफ्ते भर में भी अपना बजट निकाल नहीं पाईं. अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ दशहरे के मौके यानी 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में एक है. फिल्म के ट्रेलर से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था और रिलीज के पहले ही दिन थिएटर्स में भारी भीड़ देखने को मिली. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज था कि कई जगहों पर इसके शो हाउसफुल हो गए. दर्शकों ने फिल्म की कहानी, सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक की खूब तारीफ की है.
Leave a Reply