खंडवा के पाडल फाटा हादसे के पीड़ितों के परिजनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बंद लिफाफा देते हुए फोटो खिंचवाया तो मंत्री विजय शाह ने घायलों को आईसीयू लिफाफा देते हुए… इन बंद लिफाफों में क्या था? यह जानकर आप माथा पकड़ लेंगे
अक्सर बड़े हादसों के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया पर संवेदना के संदेश तुरंत आते हैं, तात्कालिक सहायता के निर्देश भी दिए जाते हैं. लेकिन यह सहायता कैसे और कितने दिनों में पीड़ितों तक पहुंचती है, यह केवल भुक्तभोगी ही जानता है. नेताओं को सहायता देते हुए दिखने की जल्दी होती है, लेकिन सहायता जल्दी मिले, इसकी कोई चिंता नहीं.

Leave a Reply