जहां इंडिया के अंदर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच सीटों की रस्साकशी चल रही है जीतन राम मांझी खुलकर 15 सीट मांगने लगे हैं चिराग तो नंबर का खुलासा नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी सांसद कहते हैं कि उन्हें 43 से कम सीट नहीं मिलनी चाहिए तेजस्वी के सामने वीआईपी के मुकेश सहनी ने भी शर्त पर शर्त रखा है और साथ ही कांग्रेस ने कह दिया है कि केंद्रीय चुनाव समिति के बाद जो लिस्ट निकाल देंगे हम इस पर लड़ेंगे।

जहां बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग है चुनाव में भी समय कम है लेकिन सीट बंटवारे पर उलझन कम नहीं हो रही है। NDA और महागठबंधन दोनों जगह पर सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी चल रही है ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि आपसी लड़ाई का फायदा प्रशांत किशोर को मिल सकता है लोग प्रशांत किशोर को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं।
चिराग पासवान की पार्टी को एक विधायक वाली पार्टी बात कर मांझी ने अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश की है,उधर चिराग अलग-अलग कविताएं पढ़ रहे हैं और कदम कदम पर घटना होगा ऐसी बात करते हैं।
बिहार के चुनावी दंगल में विरोधी दल से लड़ने के पहले यह जो गठबंधन के अंदर की लड़ाई चल रही है उसका क्या अंजाम होगा।
Leave a Reply